इंटरनेट कहाँ पैदा होता है ? where does internet comes from in hindi

where does internet comes from

दोस्तो आप सभी का penandcopy.com पर स्वागत हैं। आज मैं where does internet comes from की इस पोस्ट के माध्यम से आपको Internet से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। दोस्तो आज के समय में हम 3 घंटे बिना खाना-पानी के रह सकते हैं। लेकिन 30 मिनट्स बिना इंटरनेट के रहना बहुत मुश्किल हैं। क्या आपने कभी सोचा हैं कि internet kya hai, what is internet in hindi? where does internet comes from, इंटरनेट कहाँ से आता हैं? इंटरनेट हम तक कैसे पहुंचता हैं, इंटरनेट स्पीड कम-ज्यादा क्यों मिलती हैं? इंटरनेट का मालिक कौन हैं? इन सभी सवालो के जवाब आपको इस आर्टिक्ल में दिये जाएंगे, तो चलिये शुरू करते हैं।

 

Table of Contents

इंटरनेट क्या चीज हैं? what is internet in hindi

दोस्तो इंटरनेट क्या चीज हैं? what is internet in hindi को समझने से पहले हम इंटरनेट का फुल का फॉर्म क्या है? ये जान लेते हैं।

Internet का मतलब Interconnected Network होता हैं।

इंटरनेट एक ऐसा नेटवर्क हैं जो पूरे विश्व के सभी देशो के कम्प्युटर से जुड़ा हैं।

इंटरनेट के जरिये आप कोई भी जानकारी ले सकते हैं। और अपनी बात कहीं दूर बैठे इंसान तक पहुंचा सकते हैं।

अब हम इंटरनेट का दूसरा नाम क्या है? ये भी जान लेते हैं। इंटरनेट को एक ओर नाम से जाना जाता हैं वो हैं international network.

इंटरनेट क्या है इसकी विशेषताएँ आगे जानते हैं।

 

where does internet comes from, इंटरनेट कहाँ से आता हैं?

दोस्तो इंडिया को मिलाकर पूरी दुनिया इंटरनेट से जुड़ी हैं। लेकिन कभी आपने ये नहीं सोचा होगा कि Where does internet comes from ? इंटरनेट कहाँ से आता हैं?

आपको लगता होगा कि इंटरनेट satellite से चलता होगा। या आपको लगता होगा कि पूरी दुनिया में कोई नेटवर्क बिछा रखा होगा।

जहां से इंटरनेट चलता होगा। लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि 99.9% इंटरनेट optical fiber cable से चलता हैं।

optical fiber cable का दूसरा नाम submarine cable भी हैं। जी हाँ आपने सही सुना submarine cable.

अब आप बोलोगे कि मैं तो मोबाइल से चलाता हूँ। मोबाइल में कहाँ केबल लगी हुई हैं। तो देखो जिस भी टावर से आपके मोबाइल में नेटवर्क आता हैं।

वो टावर से लेकर पूरी एक ऑप्टिकल फाइबर केबल समुन्द्र तक बिछी हुई होती हैं। और समुन्द्र में submarine cable की मदद से सभी देशो का आपस में कनैक्शन बना हुआ हैं।

इसलिए जब भी आप कुछ Google में कुछ सर्च करते हैं तो ये आपके मोबाइल से टावर तक signal जाता है।

और टावर से ये signal ऑप्टिकल फाइबर केबल द्वारा समुन्द्र में लगी submarine cable से होता हुआ अमेरिका में Google कंपनी के कम्प्युटर तक पहुंचता हैं।

और फिर वहाँ से जो आपने सर्च किया था उसका जवाब लेके इसी तरह वापिस submarine cable, फिर टावर और फिर आपके मोबाइल तक पहुंचता हैं।

इंटरनेट दो कम्प्युटर के बीच में जानकारी लेन-देन का एक माध्यम हैं। जो एक फाइबर केबल द्वारा संचारित होता हैं।

और हाँ आपको बता दूँ कि optical fiber cable और submarine cable एक ही हैं।

वो तो मैंने आपको समझने के लिए अलग-अलग बोल दिया हैं। ताकि आपको अच्छे समझ आ जाए।

Where does internet comes from इंटरनेट कहाँ से आता हैं? उम्मीद आपको इस सवाल का जवाब मिल गया होगा।

 

Internet hum tak kaise pahuchta hai? इंटरनेट हम तक कैसे पहुंचता हैं?

Where does internet comes from? इंटरनेट को हमारे पास पहुँचने के लिए तीन अलग-अलग कंपनी के द्वारा गुजरना पड़ता हैं। जैसे-

Tier1 कंपनी:-             

ये वो कंपनी होती हैं जिसने पूरी दुनिया में समुन्द्र के अंदर अपनी submarine cable बिछा कर रखी हैं।

इन कंपनियो ने पूरी दुनिया में सारे देश के कम्प्युटर को आपस में इस केबल की मदद से समुन्द्र के रास्ते जोड़ रखा हैं।

इन सबमरीन केबल में बाल के आकार जैसे बहुत सारे पतले पतले तार होते हैं।

और ये एक submarine cable की speed 100Gbps (गीगा बायट पर सेकंड) होती हैं।

पूरी दुनिया में किस तरह से submarine cable बिछी हैं। इसे आप ये वैबसाइट Submarine Cable Map पर जाकर देख सकते हैं। पूरा इंटरनेट इन्ही submarine cable पर चल रहा हैं।

Landing Station (लैंडिंग स्टेशन) क्या होता हैं?

समुन्द्र में बिछी ये submarine cable सभी देशो से एक लैंडिंग स्टेशन के द्वारा जुड़ा होता हैं।

जहां से सारे डाटा का लेन देन एक देश से दूसरे देश के सर्वर में किया जाता हैं।

और इंडिया में submarine cable के Landing Station मुंबई, चेन्नई, कोचीन, तूतीकोरिन और त्रिवेन्द्रम इन पाँच जगह पर बने हैं।

जहां से सारा डाटा बाहर गूगल के पास अमेरिका चला जाता हैं।

इंडिया में जो भी ऑपरेटर हैं जैसे Jio, Airtel, Idea-Voda आदि इन कंपनियो ने अपने टावर और पूरा सेटअप इंडिया में बनाकर रखा हैं।

पूरे इंडिया में कहीं से भी अगर आप जब भी कोई वैबसाइट visit करोगे। जिनके server इंडिया से बाहर हैं तो वो लैंडिंग स्टेशन से निकलेगा।

और इन केबल के द्वारा उसका पूरा डाटा ट्रेफिक उस सर्वर के द्वारा चला जाएगा,जो भी लोकेशन के नजदीक हैं।

सबसे ज्यादा ट्रेफिक मुंबई से जाता हैं। क्योंकि मुंबई में बहुत सारी केबल जुड़ी हैं।

कोई भी डाटा satellite के द्वारा नहीं जाता हैं। Where does internet comes from ये जीतने भी ऑपरेटर जैसे जियो,एयरटेल,आइडिया-वोडाफोन आदि ये कंपनी लोगो के डाटा को किसी भी लैंडिंग स्टेशन से निकलवा देती हैं। जहां भी इन कंपनियो ने अपने सर्वर बना रखे हैं।

रिलायंस जियो ने खुद की अपनी submarine cable एशिया-अफ्रीका-यूरोप के बीच में बिछा कर रखी हैं।

Tier1 कंपनी ने पूरे समुंदर के नीचे जो submarine cable बिछाकर रखी हैं। इनकी लाइफ 25 साल की होती हैं। और कई बार ये केबल टूट जाती हैं कभी मछ्ली के काटने के कारण,तो कभी किसी ओर कारण से।

इसलिए इन submarine cable को हमेशा maintain करना पड़ता हैं। और इसमे खर्चा भी होता हैं। इसका मतलब साफ हैं कि ये cables और इसके maintenance का खर्चा हैं नहीं तो इंटरनेट फ्री का हैं।

Tier2 और Tier3 कंपनी

अब Tier2 कंपनी इन Tier1 कंपनी की submarine cable से कनैक्शन लेती हैं। और अपना पूरा सेटअप इंडिया में जगह जगह लगाती हैं।

फिर इसके बाद Tier3 कंपनी Tier2 से कनैक्शन लेती हैं। और जनता तक इंटरनेट पहुँचाती हैं।

इस तरह से Tier3 कंपनी जनता से पैसे लेकर अपना profit बचाकर बाकि पैसा Tier2 कंपनी को देती हैं।

और Tier2 कंपनी वाले उस पैसे में से अपना प्रॉफ़िट बचाकर बाकि पैसे Tier1 कंपनी को देती हैं।

तो इस प्रकार Tier1 कंपनी से इंटरनेट जनता तक आते-आते महँगा हो जाता हैं।

जबकि आप देखेंगे कि सारी cost सिर्फ केबल बिछाने, maintainace और पहुंचाने की हैं।

तो आपको Where does internet comes from? इसका जवाब मिल गया होगा कि किस तरह से इंटरनेट हम तक पहुंचता हैं।

इंटरनेट स्पीड कम-ज्यादा क्यों मिलती हैं?

अब मान लो आपके क्षेत्र में रिलायंस जियो ने एक टावर लगाया। जहां पर 100Mbps टावर की बेंड्विड्थ हैं।

100Mbps बेंड्विड्थ में आपके एरिया में जीतने भी मोबाइल होंगे। सब इस्तेमाल कर रहे होंगे।

20-20 Mbps के हिसाब से अगर आप देखे तो केवल 5 लोग इस्तेमाल कर पाएंगे वो 100Mbps. लेकिन होता ये हैं कि जब लोग 5 से ज्यादा हैं। तो इंटरनेट स्पीड किसी को कम किसी को ज्यादा मिलती हैं। Where does internet comes from

तो इस हिसाब से उनके हर टावर में कुछ न कुछ एक bandwidth, उनके wires में होती हैं।

और इन wires को कंपनी अलग-अलग जगह फैलाती हैं। तो आपके क्षेत्र में अगर बहुत लोग रहते हैं।

और सब लोग जियो इस्तेमाल करते हैं। तो आपको स्पीड कम मिलेगी क्योकि वो कंपनी के टावर में bandwidth तो fix हैं 100mbps या 1Gbps.

उसी में से सबको बांटना हैं। Where does internet comes from

इसलिए होता क्या हैं रात में ज्यादातर लोग इंटरनेट इस्तेमाल नहीं करते क्योंकि रात में लोग सोते हैं। तो रात में आपको इंटरनेट स्पीड अच्छी मिल जाती हैं।

और दिन में बहुत लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं इसलिए स्पीड कम मिलती हैं।

भले ही कंपनी ने बोल दिया हैं कि आपको 4G इंटरनेट स्पीड मिलेगी।लेकिन उन्होने जितना बेंड्विड्थ का टावर लगाया होगा। उसी हिसाब से सबको इंटरनेट मिलता हैं।

मुझे उम्मीद हैं कि इंटरनेट स्पीड कम-ज्यादा क्यों आती हैं आप समझ गए होंगे।

अगर आपको अपनी इंटरनेट स्पीड चेक करनी है। तो नीचे वैबसाइट का लिंक दिया उस पर चेक कर सकते हैं।

How to check net speed इंटरनेट कि स्पीड कैसे चेक करे:- Internet Speed Test | Fast.com

अंत में

दोस्तो आज इस आर्टिकल के माध्यम से हमने जाना हैं कि what is internet इंटरनेट क्या हैं?

Where does internet comes from इंटरनेट कहाँ से आता हैं? Internet hum tak kaise pahuchta hai?

इंटरनेट स्पीड कम-ज्यादा क्यों मिलती हैं? उम्मीद हैं आपको ये जानकारी पसंद आई होगी।

आप इंटरनेट से जुड़े किस टॉपिक पर जानकारी चाहते हैं कमेंट में जरूर बताए।

इस आर्टिक्ल को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!

 

इंटरनेट से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल(FAQs)

1. विश्व का सबसे बड़ा कम्प्युटर नेटवर्क?

जवाब- Internet

2. इंटरनेट के इस्तेमाल में www का उपयोग में लाया जाता हैं इसका पूरा नाम क्या हैं?

जवाब- world wide web

3. www के आविष्कारक कौन हैं?

जवाब- टिम वर्नर्स-ली

4. गूगल, याहू, रेडिफ आदि ये क्या हैं?

जवाब- इंटरनेट सर्च इंजिन

5. किसे इंटरनेट का खोजकर्ता कहा गया हैं?

जवाब- विंटिन जी. सर्फ

6. अमेरिका में इंटरनेट की शुरुआत 1969 में किस विभाग द्वारा की गयी?

जवाब- अमेरिका रक्षा विभाग (रक्षा विभाग में ARPANET- Advanced Research Project Agency Net द्वारा किया गया था।)

7. भारत में इंटरनेट सेवा कब शुरू की गयी थी?

जवाब- 15 अगस्त 1995

8. भारत की सबसे पहली राजनीति पार्टी कौन-सी हैं? जिसने इंटरनेट पर अपनी वैबसाइट बनाई?

जवाब- भारतीय जनता पार्टी

9. इंटरनेट का मालिक कौन हैं?

जवाब- कोई नहीं। क्योंकि इंटरनेट एक नेटवर्क हैं जो अलग-अलग कंपनियों और संगठनो ने बना रखा हैं।

 

ये भी पढे:- hacking क्या हैं और hacking के प्रकार,Types of system attack हिन्दी में (penandcopy.com)