क्या होता है टेलीप्रॉम्पटर? कैसे एक नेता घंटो भाषण दे पाता हैं? जानिए सबकुछ

teleprompter in hindi

teleprompter in hindi, दोस्तो आप सभी का penandcopy.com पर स्वागत है। दोस्तो आज के समय टेलीप्रॉम्पटर काफी चर्चा में हैं। उसका कारण हैं जब प्रधानमंत्री मोदी जी वर्ल्ड इकनॉमिक फॉरम को संभोधित कर रहे थे। उसी समय टेलीप्रॉम्पटर में कुछ तकनीकी खराबी के कारण उन्हे कुछ देर रुकना पड़ा। टेलीप्रॉम्पटर एक खास आधुनिक तकनीक हैं। जिसका इस्तेमाल दुनिया के बड़े नेता, न्यूज़ एंकर, बड़े बिज़नसमैंन, फिल्म अभिनेता करते हैं।

टेलीप्रॉम्पटर की मदद से वक्ता, मंच पर बिना देखे, बिना पर्चे के घंटो भाषण दे पाते हैं। साथ ही अलग-अलग भाषाओ में भी बोल पाते हैं। और श्रोता को ऐसा लगता हैं कि वक्ता बिना देखे बोल रहा हैं। टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल न्यूज़ एंकर समाचार पढ़ने के लिए और अभिनेता अपनी स्क्रिप्ट पढ़ने के लिए करता हैं। इस आर्टिक्ल में हम (teleprompter in hindi) टेलीप्रॉम्पटर क्या होता है? (what is teleprompter) टेलीप्रॉम्पटर कैसे काम करता हैं?(How works Teleprompter) के बारे में सबकुछ जानेंगे।

teleprompter kya hai

teleprompter kya hai

टेलीप्रॉम्पटर क्या होता है? (what is teleprompter)

दोस्तो teleprompter in hindi आर्टिक्ल में हम जानेंगे कि टेलीप्रॉम्पटर क्या होता है? (what is teleprompter)?

टेलीप्रॉम्पटर एक डिस्प्ले डिवाइस है। जिसकी मदद से एक न्यूज़ एंकर, नेता, अभिनेता, संगीतकार आदि अपनी स्क्रिप्ट को लंबे समय तक बड़ी आसानी से बोल पाते है।

और मजेदार बात ये हैं कि सुनने वाले को या फिर देखने वाले को इसका पता भी नहीं चल पाता।

अगर टेलीप्रॉम्पटर का इस्तेमाल न्यूज़ एंकर करता हैं। तो हमे एक परसेंट भी आइडिया नहीं लगेगा कि वो इसका इस्तेमाल कर रहा है या नहीं।

लेकिन अगर इसका इस्तेमाल स्टेज पर नेता करता हैं तो हमे बस टेलीप्रॉम्पटर का विपरीत हिस्सा, सिर्फ ग्लास नज़र आता हैं।

टेलीप्रॉम्पटर का दूसरा नाम ऑटोक्यू (autocue) है। टेलीप्रॉम्पटर के कारण, वक्ता को अपने पॉइंट्स लिखने के लिए पेपर की जरूरत नहीं पड़ती है।

और ये भी पढे:- क्या 4g मोबाइल में 5g सिम चलेगा? भारत में 5G सेवाएं। चलिये जानते

:- मोबाइल सिम क्यों कटी होती हैं। वजह जानकर हैरान हो जाओगे आप।

teleprompter kaise kaam karta hai

teleprompter kaise kaam karta hai

टेलीप्रॉम्पटर कैसे काम करता हैं?(How works Teleprompter)

(teleprompter in hindi) दोस्तो अब हम टेलीप्रॉम्पटर कैसे काम करता हैं? (How works Teleprompter) के बारे में जानते हैं।

टेलीप्रॉम्पटर में टेलीप्रॉम्पटर स्टैंड, रिफ़्लेक्टिंग शीशा और मॉनिटर(या टेब) उपकरण लगा होता हैं।

टेलीप्रॉम्पटर स्टैंड के साथ टेलीप्रॉम्पटर शीशा 45 डिग्री पर फिक्स किया जाता हैं।

और इसके नीचे एक उल्टा मॉनिटर सेट किया जाता है। इस मॉनिटर पर स्क्रिप्ट के शब्द उल्टे दिखते हैं।

लेकिन इन शब्दो का प्रतिबिंब टेलीप्रॉम्पटर शीशे पर सीधा पड़ता हैं। जिसे वक्ता आसानी से पढ़ता है।

और टेलीप्रॉम्पटर शीशे के पीछे ही कैमरा फिट किया जाता हैं। जिससे वक्ता का फोकस स्क्रिप्ट के साथ-साथ कैमरे पर भी रहे।

रिमोट की मदद से वक्ता इस स्क्रिप्ट की गति कम ज्यादा कर सकता हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको टेलीप्रॉम्पटर कैसे काम करता हैं? समझ आया होगा।

अंत में

दोस्तो आज हमने (teleprompter in hindi) टेलीप्रॉम्पटर क्या होता है? (teleprompter kya hota hai), टेलीप्रॉम्पटर कैसे काम करता हैं? (How works Teleprompter) के बारे में अच्छे से जाना है।

अगर आपको ये आर्टिक्ल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करें।

इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

आपका दिन शुभ हो!