server kya hota hai और कैसे काम करता है? सर्वर से जुड़ी पूरी जानकारी

server kya hai aur kaise kaam karta hai

दोस्तो आप सभी का penandcopy.com पर स्वागत हैं। दोस्तो आप लोगो ने कभी न कभी server शब्द कहीं न कहीं जरूर सुना होगा। विध्यार्थी लोग जब कभी अपना रिजल्ट निकालने गए होंगे तब ये नाम सुना होगा। कि सर्वर बीजी हो गया हैं इसलिए वैबसाइट स्लो चल रही हैं। जब कभी आप बैंक में गए होंगे तब बैंक कर्मचारियो द्वारा ये बोलते हुए सुना होगा कि सर्वर डाउन हैं कल आना। तो दोस्तो आज इस लेख में हम लोग सर्वर के बारे में डिटेल्स में जानेंगे कि server kya hota hai (what is server in hindi) और कैसे काम करता है। सर्वर से जुड़ी बहुत सारी जानकारी देखेंगे। और इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में सर्वर को लेकर कोई भी दुविधा नहीं होगी। तो चलिये शुरू करते हैं।

सर्वर क्या है? What is server in hindi?

server kya hota hai सर्वर एक कम्प्युटर, कम्प्युटर प्रोग्राम या फिर कोई डिवाइस होता हैं जिसमे server software को install किया जाता हैं।

सर्वर का काम डाटा को स्टोर करके रखना होता हैं। क्योंकि जब भी कोई client किसी वैबसाइट पर कुछ सर्च करता हैं।

तो ये सर्वर उस वैबसाइट से डाटा निकालकर, नेटवर्क द्वारा उस client तक जानकारी पहुंचा देता हैं।

यूजर को Internet पर सर्विस देने का काम सर्वर का होता हैं। इंटरनेट पर अलग-अलग प्रकार के सर्वर होते हैं जिनके काम भी अलग-अलग होते हैं।

जैसे- mail server जिसका काम सिर्फ ईमेल को send करना और received करना होता हैं।

इसी तरह एक होता हैं file server, जो की एक स्टोरेज की तरह काम करता हैं। और अलग-अलग files को स्टोर करके रखता हैं।

और भी बहुत प्रकार के सर्वर हैं जिन्हे हम आगे जानेंगे। सर्वर क्या हैं? What is server in hindi? उम्मीद हैं आपको समझ आया होगा।

सर्वर कितने प्रकार के होते है? Types of server in hindi

server kya hota hai दोस्तो अब हम सर्वर कितने प्रकार के होते है? Types of server in hindi के बारे में जानेंगे।

वैसे मैं आपको बता दूँ कि अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग सर्वर होते हैं। हमारे पास खुद का एक सर्वर होता हैं जैसे CPU.

इसका काम भी हमारी files, हमारे डाटा को स्टोर करना होता हैं। और जब कभी हम कम्प्युटर खोलते हैं तो ये हमारी सभी फाइल्स और डाटा को हमारे सामने रख देता हैं।

इस प्रकार के सर्वर को समान्यतः local server कहा जाता हैं। तो चलिये हम types of server जान लेते हैं।

Web server (वेब सर्वर)

किसी वैबसाइट के टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, विडियो या दूसरा जो भी डाटा हैं। उसे स्टोर करने का काम web server करता हैं।

ये एक प्रकार का server software या यूं कहें कि एक hardware हैं।

जिसके द्वारा इंटरनेट पर उपलब्ध वैबसाइट को चलाया जाता हैं।

और जब भी कोई user अपने browser जैसे chrome, Mozilla, internet explorer आदि द्वारा उस वैबसाइट पर visit करता हैं।

तो वेब सर्वर की मदद से उसे वैबसाइट में मौजूद सभी डाटा देखने को मिलता हैं।

वेब सर्वर user को reply देने के लिए HTTP (Hypertext Transfer Protocol) का इस्तेमाल करता हैं।

वेब सर्वर का दूसरा नाम Hosting (होस्टिंग) भी हैं। मुझे उम्मीद हैं कि what is web server in hindi वेब सर्वर क्या है? आपको समझ आया होगा।

Application server (एप्लिकेशन सर्वर)

What is application server in hindi एप्लिकेशन सर्वर क्या है? यह एक ऐसा सर्वर है।

जिसमे एप्लिकेशन को install करना, उसके डाटा को स्टोर करना और साथ ही उस एप्लिकेशन को संचालित करने का काम किया जाता हैं।

Mail server (मेल सर्वर)

What is mail server in hindi मेल सर्वर क्या है? Mail server का इस्तेमाल email को send करने और received करने के लिए होता हैं। ये ईमेल डाटा को स्टोर करता हैं।

जब भी आप कोई email send करते हैं तो ये ईमेल, मेल सर्वर से होकर दूसरे तक पहुंचता हैं।

मेल सर्वर को mail server transfer agent (MTA) या internet mailer के नाम से भी जानते हैं।

ईमेल  send and received की प्रक्रिया को मेल सर्वर Simple Mail Transfer Protocol (SMTP) के इस्तेमाल से करता हैं।

File server (फ़ाइल सर्वर)

What is file server in hindi फ़ाइल सर्वर क्या है? फ़ाइल सर्वर एक तरह का कम्प्युटर ही होता हैं जिसमे स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN:- Local Area Network) से जुड़े सभी स्थानीय उपयोगकर्ताओ की फ़ाईले उपलब्ध रहती हैं।

इस प्रकार के सर्वर आमतौर पर आपको स्कूलों और कार्यालयों में देखने को मिलेंगे।

 Chat server (चेट सर्वर)

What is chat server in hindi चेट सर्वर क्या है? चेट सर्वर का इस्तेमाल social media वैबसाइट और एप्लिकेशन में बहुत किया जाता हैं।

ये एक बहुत पावरफल सर्वर होता हैं क्योंकि इसकी मदद से यूजर Real-Time Messaging का इस्तेमाल कर पाता हैं।

facebook, whatsapp इसके बहुत ही फेमस उदाहरण हैं। जब आप whatsapp पर कोई मैसेज भेजते हैं तो वो मैसेज चेट सर्वर की मदद से तुरंत दूसरे तक पहुँच जाता हैं।

Fax server (फ़ैक्स सर्वर)

What is fax server in hindi फ़ैक्स सर्वर क्या है? फ़ैक्स सर्वर एक प्रकार का कम्प्युटर सिस्टम हैं जो फ़ैक्स भेजने और प्राप्त करने के लिए स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN:- local area network) का इस्तेमाल करता हैं।

फ़ैक्स सर्वर में समान्यतः फ़ैक्स प्रोग्राम वाला कम्प्युटर, फ़ैक्स मॉड़म, इंटरनेट कनेक्शन या टेलीफोन लाइन को शामिल किया जाता हैं।

Multimedia server (मल्टिमीडिया सर्वर)

What is multimedia server in hindi मल्टिमीडिया सर्वर क्या है? यह सर्वर ऑडिओ, विडियो, टेक्स्ट, इमेज, एनिमेशन, ग्राफिक्स आदि को स्टोर करता हैं और इन्हे बांटने का काम करता हैं।

आप मल्टिमीडिया से जितनी भी वैबसाइट देखते हो जिनमे इमेज, विडियो आदि रहता हैं सभी मल्टिमीडिया सर्वर का इस्तेमाल करते हैं।

 List server (लिस्ट सर्वर)

What is list server in hindi लिस्ट सर्वर क्या है? लिस्ट सर्वर को mailing list server भी कहा जाता हैं। लिस्ट सर्वर एक ऐसा प्रोग्राम हैं जो मेलिंग लिस्ट को मेनेज करता हैं।

जैसे ये मेलिंग लिस्ट के सदस्यो से नए संदेश, न्यूज़ लेटर, या विज्ञापन को ग्राहको की पूरी लिस्ट में बांटता हैं।

FTP server (एफ़टीपी सर्वर)

What is FTP server in hindi एफ़टीपी सर्वर क्या है? जब आप किसी वेब-ब्राउज़र पर web-page या file खोजते हो, तो वो वेब-ब्राउज़र FTP (File Transfer Protocol) का इस्तेमाल करते हुए आपके सामने वो फ़ाइल लाकर रख देता हैं।

इसका मतलब एफ़टीपी सर्वर का काम फ़ाइल को एक जगह से दूसरी जगह सुरक्षित तरीके से भेजना होता हैं।

Proxy server (प्रॉक्सि सर्वर)

What is proxy server in hindi प्रॉक्सि सर्वर क्या है? प्रॉक्सि सर्वर एक कम्प्युटर सिस्टम या राउटर होता हैं जो user और internet के बीच एक gate की तरह काम करता हैं।

यह सर्वर user request को अपने IP address से इंटरनेट तक पहुंचाकर, फिर डाटा को इंटरनेट से सुरक्षित user तक लाता हैं।

और बाहर के हमलावर को user के निजी नेटवर्क पर हमला करने से रोकता हैं।

इसका इस्तेमाल एक firewall उपकरण की तरह किया जाता हैं। प्रॉक्सि सर्वर को शॉर्ट में proxy भी कहा जाता हैं।

Database server (डाटाबेस सर्वर)

What is database server in hindi डेटाबेस सर्वर क्या हैं? डेटाबेस सर्वर एक प्रकार का कम्प्युटर सिस्टम हैं।

ये अलग-अलग सर्वर में स्टोर वैबसाइट के डाटा और इन्फॉर्मेशन को स्टोर और मेनेज करने का काम करता हैं।

डेटाबेस सर्वर को एक authorized person द्वारा ही एक्सेस किया जाता हैं।

Dedicated server (डेडिकेटेड सर्वर)

What is dedicated server in hindi डेडिकेटेड सर्वर क्या है? डेडिकेटेड सर्वर में पूरा एक सर्वर आपकी वैबसाइट के लिए दिया जाता हैं।

इस सर्वर में जीतने भी resources है उसे सिर्फ आप इस्तेमाल करोगे और कोई नहीं।

इसकी मदद से आपकी प्राइवसी बनी रहेगी। और ये सर्वर 24 घंटे आपके लिए ऑनलाइन काम करेगा।

डेडिकेटेड सर्वर का दूसरा अर्थ ये भी हैं कि ये सर्वर 24 घंटे ऑनलाइन रहते हैं इसलिए इन्हे डेडिकेटेड सर्वर कहते हैं।

इस प्रकार के सर्वर बहुत costly और powerful होते हैं। google, facebook में इसी प्रकार के सर्वर इस्तेमाल होते हैं।

Non-Dedicated server (नॉन-डेडिकेटेड सर्वर)

What is non-dedicated server in hindi नॉन-डेडिकेटेड सर्वर क्या है? नॉन-डेडिकेटेड सर्वर 24 घंटे ऑनलाइन नहीं रहता हैं। इसका इस्तेमाल जरूरत के हिसाब से किया जाता हैं।

जैसे स्कूल, ऑफिस आदि इन जगहो पर जब स्कूल, ऑफिस खुला रहता हैं तब ये सर्वर ऑन रहते हैं।

और जब स्कूल, ऑफिस बंद हो जाता हैं तब ये सर्वर बंद कर दिये जाते हैं।

Print server (प्रिंट सर्वर)

What is print server in hindi प्रिंट सर्वर क्या है? प्रिंट सर्वर की मदद से हम एक प्रिंटर को एक से अधिक कम्प्युटर के साथ share कर सकते हैं। यह standalone adapter, printer या फिर एक router के अंदर integrate किया जा सकता हैं।

DNS server (डीएनएस सर्वर)

What is dns server in hindi डीएनएस सर्वर क्या है? DNS server में DNS को Domain Name System (डोमैन नेम सिस्टम) या Domain Name Server (डोमैन नेम सर्वर) या Domain Name Service (डोमैन नेम सर्विस) कहा जाता हैं।

सभी कम्प्युटर, इंटरनेट, सर्वर, आपस में जुड़कर एक कम्प्युटर नेटवर्क बनाते हैं।

कम्प्युटर नेटवर्क में एक कम्प्युटर दूसरे कम्प्युटर से आईपी एड्रैस द्वारा जुड़ा होता हैं। आईपी एड्रैस एक unique address हैं जो की एक नंबर होता हैं।

और हर एक कम्प्युटर का अपना एक IP address होता हैं। IP address की मदद से ही हमे सभी जानकारी मिल पाती हैं।

हम इंसान ज्यादा नंबर याद नहीं रख पाते हैं। लेकिन नाम याद रखने की क्षमता इन्सानो की ज्यादा होती हैं।

यही सोच के साथ DNS server बनाया गया। कि जब आप कोई वैबसाइट का नाम डालो,

तो अब डीएनएस सर्वर की ज़िम्मेदारी हैं कि उस नाम का आईपी एड्रैस निकाले और उसको कम्प्युटर नेटवर्क के साथ share करे जिससे की जो आप सर्च कर रहे हैं वो आपको मिल जाये।

Virtual server (वर्चुअल सर्वर)

What is virtual server in hindi वर्चुअल सर्वर क्या है? वर्चुअल सर्वर एक ऐसा सर्वर होता हैं जो physically मौजूद नहीं हैं।

और जो सर्वर physically मौजूद हैं जैसे मान लो एक hard disk हैं। और उसके हमने 4 अलग-अलग हिस्से कर दिये।

अब इन सभी हिस्सो में virtualization technology द्वारा operating system install कर दिया।

ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल करते ही चारो हिस्से अलग-अलग कम्प्युटर की तरह काम करने लगते हैं। और जबकि वास्तव में हमारे पास एक ही कम्प्युटर हैं।

वर्चुअल सर्वर web hosting और एक dedicated server की तरह काम करता हैं।

जहां आपको privacy और customization की सुविधा के साथ-साथ मनचाहे ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेर इन्स्टाल करने की आज़ादी हैं।

सर्वर कैसे काम करता है How server works?

सर्वर कैसे काम करता है How server works? सर्वर के काम करने का तरीका कुछ इस प्रकार हैं।

जैसे मान लो आपने गूगल पर server kya hota hai सर्च किया।

ये एक प्रार्थना के रूप में इंटरनेट के जरिये Google server में चला गया।

गूगल सर्वर में रोज लाखो करोड़ो डाटा स्टोर होता हैं।

अब ये सर्वर उस डाटा स्टोर से आपकी जो प्रार्थना हैं server kya hota hai उसे ढूंढता हैं।

और ढूंढने के बाद उससे जुड़ी हुई फ़ाइल आपके मोबाइल या कम्प्युटर स्क्रीन पर दिखाता हैं। तो इस प्रकार सर्वर काम करता हैं।

server down kya hota hai सर्वर डाउन क्या होता है?

जब एक user अपने ब्राउज़र में कुछ सर्च करता हैं। और सर्वर उस यूजर की request को दिखाने में असमर्थ हो जाता हैं।

तो उस यूजर की स्क्रीन में एक मैसेज आने लगता हैं कि server not found, server not responding.

तो इसका मतलब हैं कि सर्वर डाउन या फेल हो गये हैं।

सर्वर डाउन किसी भी कारण से हो सकता हैं जैसे नेटवर्क प्रोब्लम, एप्लिकेशन क्रैश, ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश, पावर फेलियर, या फिर क्षमता से अधिक ट्राफिक का आना आदि।

मुझे उम्मीद हैं कि server down kya hota hai सर्वर डाउन क्या होता है? आपको समझ आ गया होगा।

अपना खुद का सर्वर बनाना संभव है?

जी हाँ! अपना खुद का सर्वर बनाना संभव है? अगर आपके पास कोई extra कम्प्युटर हैं।

तो सबसे पहले उसकी स्टोर करने की क्षमता को बड़ा लो। फिर उसे पावर के साथ जोड़ दो।

अब आप इसे इंटरनेट से जोड़ दो। अब आपके पास खुद का एक बेहतरीन सर्वर तैयार हो चुका हैं।

इसका इस्तेमाल आप अपनी वैबसाइट की होस्टिंग के लिए भी कर सकते हैं।

अंत में

दोस्तो इस लेख में आपने सर्वर के बारे में बहुत कुछ जाना हैं। जैसे server kya hota hai और कैसे काम करता है?

सर्वर क्या है? What is server in hindi? सर्वर कितने प्रकार के होते है? Types of server in hindi,

Web server (वेब सर्वर), Application server (एप्लिकेशन सर्वर),Mail server (मेल सर्वर),

File server (फ़ाइल सर्वर), Chat server (चेट सर्वर), Fax server (फ़ैक्स सर्वर),

Multimedia server (मल्टिमीडिया सर्वर), List server (लिस्ट सर्वर), FTP server (एफ़टीपी सर्वर),

Proxy server (प्रॉक्सि सर्वर), Database server (डाटाबेस सर्वर), Dedicated server (डेडिकेटेड सर्वर),

non-Dedicated server (नॉन-डेडिकेटेड सर्वर), Print server (प्रिंट सर्वर), DNS server (डीएनएस सर्वर),

Virtual server (वर्चुअल सर्वर), सर्वर कैसे काम करता है How server works?,

server down kya hota hai सर्वर डाउन क्या होता है? अपना खुद का सर्वर बनाना संभव है?

दोस्तो अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तो के साथ जरूर share करे।

मिलते हैं अगली knowledgeable इन्फॉर्मेशन के साथ। इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद!